कपिल शर्मा ने छोड़ा टीवी का साथ, अर्चना पूरण सिंह और कृष्‍णा अभ‍िषेक के साथ बसाया ‘नया घर’, ये है New ठ‍िकाना

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) जब भी टीवी पर आया है, इसका हर सीजन ह‍िट रहा है. कपिल की कॉमेडी सालों से दर्शकों को पसंद आती रही है. उनके शो में आए कई दर्शक इस बात का ज‍िक्र कर चुके हैं कि आखिर कपिल का ये शो कैसे उनके लि‍ए लाफ्टर की मेड‍िस‍िन है. लेकिन कपिल का ये शो इन द‍िनों ऑफ एयर है और दर्शक इसकी वापसी का खूब इंतजार कर रहे हैं. पर अब कपिल ने टीवी पर न लौटने का मन बना ल‍िया है. जी हां, अब कपिल शर्मा का नया शो टीवी पर नहीं आएगा. बल्‍कि अब क‍पिल शर्मा का शो उनके नए ठ‍िकाने यानी Netflix पर आएगा. हालांकि इस नए ठ‍िकाने में भी उनका परिवार पुराना ही होगा.

कपिल ने अपने नए शो का एलान कर द‍िया है, जो नेटफ्ल‍िक्‍स पर आएगा. उनके इस नए कॉमेडी शो में अर्चना पूरण स‍िंह, कीकू शारदा, कृष्‍णा अभ‍िषेक और राजीव ठाकुर नजर आएंगे. कपिल के इस नए शो का एनाउंसमेंट वीड‍ियो भी काफी मजेदार है, ज‍िसमें ये सारे स‍ितारे नजर आ रहे हैं.

ये दूसरा मौका होगा जब कपिल नेटफ्लि‍क्‍स के साथ शो ला रहे हैं. कपिल इससे पहले अपना कॉमेडी स्‍टैंडप भी इसी स्‍ट्रीम‍िंग प्‍लेटफॉर्म पर लेकर आए थे. कपिल के पुराने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में सेलीब्र‍िटीज अपनी फिल्‍मों के प्रमोशन के ल‍िए आते थे और कपिल की टीम कॉमेडी गैग्‍स करती थी. लेकिन अब उनके नए शो का फॉर्मेट क्‍या होगा? क्‍या ये भी कोई चैट शो होगा? इन सारे सवालों का जवाब कपिल ही देंगे. हालांकि ये नई सीरीज दावा कर रही है कि आपको नई कॉमेडी और ज्‍यादा एंटरटेनमेंट देगी.

बता दें कि कपिल ने इस शो के प्रमोशन के ल‍िए भी खास तरीका अपनाया. कपिल पैपरात्‍जी के सामने कम ही पड़ते हैं. लेकिन द‍िवाली के अगले द‍िन एक्‍टर को अपने घर के बाहर सामान से भरा ट्रक लादते हुए देखा गया. ऐसे में पैपरात्‍जी उनसे ये सवाल भी पूछ रहे थे कि ‘क्‍या वो नए घर में श‍िफ्ट हो रहे हैं?’ ये वीड‍ियो काफी उत्‍सुकता बढ़ा रहा था. लेकिन अब उनकी इस ‘घर बदलने वाले’ वीड‍ियो की सच्‍चाई सामने आ गई है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *