प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. ये एक्ट्रेस जियो मामी फिल्म फेस्टिवल (JIO MAMI Film Festival) में शिरकत करने के लिए भारत आई हुई हैं. ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मों के साथ ही हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने महिला केंद्रित फिल्मों पर एक बड़ा बयान दिया है. प्रियंका चोपड़ा का बयान इस वक्त लाइमलाइट में छाया हुआ है क्योंकि हाल ही में रिलीज कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो चुकी है.
‘तेजस’ एक महिला केंद्रित फिल्म है जिसमें बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने लीड रोल अदा किया है. कंगना की बाकी फिल्म की तरह ही इस फिल्म का भी खूब प्रचार हुआ था और मूवी को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज भी बनाया गया था, लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया. कंगना रनौत की बैक-टू-बैक कई फिल्में फ्लॉप होने के साथ ही बॉलीवुड में महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों पर भी सवाल उठने लग गए हैं.
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म फेस्टिवल में मौजूदगी दर्ज कराने के दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने सफर और संघर्ष के बारे में खुलकर बात की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि महिला केंद्रित फिल्मों के फ्लॉप होने का उनपर कितना बुरा असर पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “ जब हम कोई महिला केंद्रित फिल्म करते हैं तो हम पर दबाव बहुत ज्यादा होता है. आप महिलाओं पर आधारित बहुत सी फिल्मों को सफल होते देखते हैं, लेकिन दबाव तब बढ़ता है जब कोई फिल्म सफल नहीं हो पाती है”.