ऑस्ट्रेलिया के खूंखार खिलाड़ी ने बताया हार का कारण, कहा- मार्श का कैच टपकाना तो ठीक, एक भारतीय को समझना मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने भारत के हाथों वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में मिली हार को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारी हार में मिचेल मार्श के हाथों विराट कोहली का कैच टपकाए जाने की कोई भूमिका नहीं है. कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज हमारे लिए अधिक परेशानी वाले रहे. कोहली को 8वें ओवर में हेजलवुड की गेंद पर जीवनदान मिला, जब मार्श ने मिडविकेट में उनका कैच टपकाया. विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी दौड़े थे, लेकिन गलतफहमी की वजह से कैच छूट गया. विराट उस समय सिर्फ 12 रन पर थे. बाद में उन्होंने 85 रन की बेहतरीन पारी खेली. मैच में कंगारू टीम पहले खेलते हुए 199 रन ही बना सकी थी. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 42वें ओवर में हासिल कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए.

जोस हेजलवुड ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, हार के मिचेल मार्श की कोई भूमिका नहीं है. मुझे नहीं लगता कि एलेक्स कैरी वहां तक पहुंच पाते. यह मिचेल का ही कैच था. उसने कैच छोड़ा, लेकिन ऐसा होता रहता है. हर कोई काफी मेहनत कर रहा है. हम आगे भी करते रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के 199 रन के जवाब में भारत ने पहले 2 ओवर में ही 3 विकेट गंवा दिए थे. कोहली उस समय आउट हो जाते, तो भारत का स्कोर 20 रन पर 4 विकेट होता.

नई गेंद से किया अच्छा प्रदर्शन
जोस हेजलवुड ने कहा कि हमने नई गेंद ने अपना काम किया. हमें पता था कि स्पिनरों को खेलना कठिन होगा. उन्होंने अच्छी साझेदारी की, लेकिन हमने भी शुरुआत अच्छी की थी. हेजलवुड ने भारतीय गेंदबाजों खासकर कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ की, जिन्होंने डेविड वॉर्नर समेत 2 विकेट लिए. उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव ने पिछले एक से डेढ़ साल में शानदार गेंदबाजी की है. वह हमेशा से अच्छा खिलाड़ी रहा है. उसे खेलना कठिन था. उसके पास अच्छी विविधता है. भारत के तीनों स्पिनर एक दूसरे से अलग है और उन्हें हालात का बखूबी पता है, जिसके अनुसार उन्होंने गेंदबाजी की.

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. 1996 वर्ल्ड कप के बाद उसे अपने पहले मैच में हार मिली. मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. कंगारू टीम के 10 में से 6 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने झटके. रवींद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव ने तो आर अश्विन ने एक विकेट झटकज्ञ.  कंगारू टीम अपने दूसरे मुकाबले में 12 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी. यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *