ऑस्ट्रेलिया की टीम में 2 उप कप्तान, पाकिस्तान को पटखनी देने की तैयारी, एक दिन पहले किया प्लेइंग XI का ऐलान

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें गुरुवार (14 दिसंबर) से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टकराएंगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने एक दिन पहले प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. कंगारू टीम में एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ियों को उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पस्त करने के लिए प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को शामिल किया है. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (Australia’s Playing XI vs Pakistan) में ट्रेविस हेड (Travis Head) को भी उप कप्तान बनाया गया है. यानी हेड अनुभवी स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पहले टेस्ट मैच में उप कप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. अनुभवी ऑफ स्पिनर नेथन लॉयन भी प्लेइंग इलेवन में लौटे हैं. लॉयन (Nathan Lyon) ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई इस साल एशेज सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. ट्रेविस हेड ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को वनडे में विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने फाइनल में शतकीय पारी खेलकर भारत के जबड़े से जीत छीन ली थी. ऐस में हेड का प्रमोश हुआ है. नेथन लॉयन की प्लेइंग इलेवन में वापसी से युवा स्पिनर टॉड मर्फी को बाहर रखा गया है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 14-17 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे के दिन खेला जाएगा. दोनों टीमें दूसरे टेस्ट में 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टकराएंगी जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच नए साल में 3 से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेंगी. पाकिस्तान की टीम की बागडोर शान मसूद के हाथों में है.

पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नेथन लॉन, जोश हेजलवुड.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *