एसबीआई इस महीने करेगा 700 करोड़ के एनपीए की नीलामी


भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस महीने 700 करोड़ रुपये के एनपीए की नीलामी कर संबंधित कर्जदारों से अपने बकाये की वसूली करेगा। एसबीआई की योजना के अनुसार, महीने के दौरान तीन नीलामी की जाएगी, जिनमें बकाये की कुल राशि 700.34 करोड़ रुपये है। लुधियाना स्थित रीजेंसी एक्वा इलेक्ट्रो ऐंड होटल रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता स्थित लवली इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड की नीलामी 18 नवंबर हो होगी जबकि संकल्प इंजीनियरिंग ऐंड प्राइवेट लिमिटेड और आंजनेय राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड व अन्य का ई-ऑक्शन 29 नवंबर को किया जाएगा।

वहीं, सात नवंबर को भोपाल स्थित भाटिया ग्लोबल ट्रेडिंग लिमिटेड का ई-ऑक्शन होगा जिसके पास 177 करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा अन्य कई संपत्तियों की उस दिन नीलामी होगी। वित्तीय परिसंपत्तियों की बिक्री के मामले में बैंक की संशोधित नीति के अनुसार, एसबीआई ने बिक्री वाले खाते एआरसी/बैंक/एनबीएफसी/एफआई के पास दी हुई शर्तों के तहत पेश किए हैं।

इन सभी खातों की नीलामी मौजूदा स्विस चैलेंज विधि के अनुसार होगी, जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने का अधिकार होगा। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के हालिया नतीजों के अनुसार, एसबीआई की चूक की राशि पहली तिमाही की 16,000 करोड़ रुपये से घटकर 8,800 करोड़ रुपये रह गई है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *