एयरपोर्ट पर पाकिस्तान टीम ने क्यों उठाया लगेज, क्या नहीं की किसी ने मदद? शाहीन अफरीदी ने बताया सच

वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम में कई सारी चीजें बदल गई. चयनकर्ता बदल गए, कप्तान बदल गए, मेंटोर समेत अन्य चीजें भी बदल गई. अब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. जो इसी महीने से शुरू हो रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस बीच पाकिस्तान टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सिडनी एयरपोर्ट पर अपना सामान खुद उठाकर ट्रक में रखते दिखाई दे रहे हैं. शाहीन अफरीदी ने अब इसका पूरा सच बताया है.

इस फोटो को देख पाकिस्तान टीम पर फैंस ये कह रहे है कि पाकिस्तान के पास लगेज उठाने के लिए भी लोग नहीं थे. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बताया है कि वह वहां पर लगेज उठाने वाले कम लोग थे. इसलिए हम जल्दी फ्लाइट लेने के लिए खुद ही अपना सामान उठाने लगे थे. शाहीन अफरीदी ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा “हमारे पास अपनी अगली फ्लाइट पकड़ने के लिए केवल 30 मिनट थे. ट्रक के पास वहां केवल 2 लोग थे. हम जल्दी में थे इसलिए हम इसे जल्दी से पूरा करना चाहते थे और समय बचाना चाहते थे. यह टीम एक परिवार की तरह है और हमने एक परिवार की तरह एक-दूसरे की मदद की.”

बता दें कि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा, दूसरा 26 दिसंबर से और तीसरा 3 जनवरी 2024 से शुरू होगा. पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम में स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर जैसे प्लेयर्स को मौका मिला है. पाकिस्तान की टीम का ऐलान होना अभी बाकी है.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *