एमर्जिग एशिया कप के लिए नागरकोटी भारतीय टीम में शामिल


तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को एमर्जिग एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। नागरकोटी चोटिल होने के कारण आईपीएल के पिछले संस्करण में भी नहीं खेले थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष आशीष कपूर ने नवंबर में बांग्लादेश में होने वाले एमर्जिग एशिया कप के लिए सोमवार को टीम की घोषणा की।

19 वर्षीय नागरकोटी चोट के कारण इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेले थे। इसके अलावा वह घरेलू सीजन से भी बाहर थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल राजस्थान की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था।

एमर्जिग एशिया कप के लिए भारतीय टीम : विनायक गुप्ता, आर्यन जुयाल, बीआर शरत (कप्तान एवं विकेटकीपर) चिन्मय सुतार, यश राठौड़, अरमान जाफर, संवीर सिंह, कमलेश नागरकोटी, ऋतिक शौकीन, एसए देसाई, अर्शदीप सिंह, एसआर दुबे, कुमार सूरज, पी.रेखाडे व कुलदीप यादव।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *