एमएस धोनी आईपीएल 2025 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे… टीम के सीईओ को उम्मीद

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जब 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हारकर आईपीएल 2024 से बाहर हो गई तो बहुत लोगों को लगा कि यह एमएस धोनी का आखिरी मैच था. कई कॉमेंटेटर तो इस बात से नाराज भी दिखे कि आरसीबी के खिलाड़ियों ने उन्हें विदाई नहीं दी. लेकिन सब जानते हैं कि धोनी ने संन्यास का ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ कासी विश्वनाथन को तो उम्मीद है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे.

चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी ने इस सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले कप्तानी से हटने का फैसला किया था. इसके बाद यह जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी गई. तब से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह धोनी का टूर्नामेंट में अंतिम सत्र हो सकता है. लेकिन कासी विश्वनाथन ऐसा नहीं मानते.

कासी विश्वनाथन ने सीएसके के यूट्यूब चैनल पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे नहीं पता. यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ एमएस ही दे सकते हैं. हमने हमेशा एमएस के फैसले का सम्मान किया है. हमने यह उस पर छोड़ दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप सब जानते हो, उसने हमेशा अपने फैसले लिए हैं और उचित समय पर इनकी घोषणा की है. हमें उम्मीद है कि जब वह फैसला करेगा, तभी हमें इसकी जानकारी होगी.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *