एमएस धोनी अपने पुराने रंग में, आखिरी IPL में दिख सकता है 15 साल पहले वाला अंदाज, वीडियो से हुआ साफ

एमएस धोनी (MS Dhoni), जो टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं. धोनी के अंदाज के अक्सर फैंस मुरीद रहते हैं, फिर चाहे वो मैदान में हों या फिर मैदान के बाहर. एक तरफ वर्ल्ड कप का खुमार फैंस में फैला हुआ है तो दूसरी तरफ एमएस धोनी ने अपने अंदाज से लाखों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आईपीएल 2023 में एमएस धोनी को देखने के लिए सीएसके के हर मैच में जमकर भीड़ उमड़ती नजर आई थी, लेकिन अब अगले आईपीएल में इसका डबल डोज देखने को मिल सकता है.

एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक या दो नहीं बल्कि 3 आईसीसी ट्रॉफी का मालिक बनाया है. उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाई. जिसके बाद उनका नाम दुनिया के सबसे महान कप्तानों में से एक के तौर पर दर्ज हो गया. धोनी वो बल्लेबाज थे जो निचले क्रम में उतरकर मैच में बाजी पलटने का माद्दा रखते थे. उस दौर में दुनिया में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि उनकी हेयरस्टाइल और लुक के भी चर्चे थे. धोनी अपने बड़े बालों को लेकर खूब फेमस हुए थे. लेकिन कुछ साल बाद उन्होंने हेयरस्टाइल बदली और कई तरह के लुक देखने को मिले. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे साफ कि धोनी फैंस को 15 साल पुराना वाला अंदाज दिखाने जा रहे हैं.

वीडियो में दिखा पुराना अंदाज

वीडियो में एमएस धोनी बड़े बालों के साथ नजर आ रहे हैं. उनके पीछे एक छोटी सी चोटी भी नजर आई. कयास लगाए जा रहे थे कि 2024 में धोनी अपना आखिरी आईपीएल खेलेंगे. वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो क्रिकेट का अंत उसी अंदाज और लुक के साथ करना चाहते हैं जहां से उन्होंने शुरुआत की थी. माही ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद फैंस उन्हें मैदान में देखने के लिए 1 साल इंतजार करते हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *