एक दिसंबर को रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली है. इस भिड़ंत को लेकर दर्शकों के बीच जोश बन चुका है. अपनी-अपनी फिल्मों लेकर रणबीर और विक्की फैंस के बीच पहुंच कर बेहद गर्मजोशी के साथ फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच विक्की कौशल ने बॉक्स ऑफिस भिड़ंत पर अपना रिएक्शन दिया है.
‘सैम बहादुर’ के प्रोमोशनल इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में विक्की से ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ के टकराव के बारे में पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए विक्की ने कहा, “जब दो बल्लेबाज एक ही टीम के लिए खेलते हुए क्रीज पर आते हैं तो आप यह नहीं कहेंगे कि दो बल्लेबाज एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं, क्योंकि दोनों एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं. इसी तरह दोनों फिल्में हिंदी सिनेमा पर आधारित है. हम हिंदी सिनेमा के लिए खेल रहे हैं.”
आगे जब विक्की से सवाल किया गया कि ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ में से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करेगी. इस पर विक्की ने कहा, “यह मैं कैसे बता सकता हूं. फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक तय करेंगे कि उन्हें कौन-सी फिल्म की कहानी ज्यादा अच्छी लगती है. रणबीर और मैं 1 दिसंबर को अपनी-अपनी फिल्में दर्शकों के बीच पेश करेंगे और उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को दोनों फिल्में पसंद आएंगी.”