‘एनिमल’ का खेल बिगाड़ेगी ‘डंकी’, शाहरुख लगाएंगे रणबीर कपूर की फिल्म की कमाई पर ब्रेक, थिएटर से होगा पत्ता साफ!

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ रिलीज हो गई हैं. किंग खान की ये साल 2023 तीसरी फिल्म है और फैंस को उम्मीद है कि ये फिल्म भी पिछली 2 फिल्मों की तरह ब्लॉकबस्टर होने वाली है. फिल्म को शानदार अपोनिंग मिली है और इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनीं ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के लिए तैयार है. लेकिन ‘डंकी’ की रिलीज के बाद माना जा रहा है कि ‘एनिमल’ की बॉक्स ऑफिस ‘आंधी’ अब थम जाएगी.

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 850 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 100 करोड़ में तैयार हुई इस फिल्म का कमाई पर ब्रेक लगाने के लिए अब शाहरुख खान की ‘डंकी’ तैयार है. ‘डंकी’ की रिलीज के ठीक एक दिन बाद प्रभास की ‘सलार’ रिलीज होने वाली है, जिससे ‘एनिमल’ का ‘खूनी’ खेल खत्म हो सकता है. ऐसा क्यों चलिए बताते हैं…

‘एनिमल’ का खेल बिगाड़ेगे ‘डंकी’ और ‘सलार’
‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद अब शाहरुख खान की ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के लिए तैयार है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. ‘पठान’ और ‘जवान’ दोनों एक्शन फिल्म थी और इन फिल्मों से किंग खान ने 2100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. ‘डंकी’ के बाद प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सलार’ 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

कैसे होगा रणबीर की फिल्म का पत्ता साफ
‘डंकी’ और ‘सलार’ दोनों फिल्मों के रिलीज के बाद ये तय है कि ‘एनिमल’ के पास स्क्रीन्स कम हो जाएंगे और दर्शको को ध्यान इन दोनों फिल्मों की तरफ होगा. इसलिए इन दोनों बड़ी फिल्मों के रिलीज के बाद रणबीर कपूर की फिल्म का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है.

‘एनिमल’ की टोटल कमाई 800 करोड़ पार
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मुताबिक ‘एनिमल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 526.91 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 850 के करीब कमाई कर ली है. ‘डंकी’ के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 30 करोड़ की कमाई के साथ पहले दिन शानदार ओपनिंग की है. वहीं, प्रभास की ‘सलार’ ने भी एडवांस बुकिंग में 23.74 करोड़ रुपए की धांसू कमाई कर ली है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *