भारतीय क्रिकेट के लिए आज दिन बेहद खास है. घरेलू क्रिकेट में ठीक एक साल पहले यानी 28 नवंबर 2022 को ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था. उन्होंने इस दौरान दोहरा शतक भी जड़ा था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ यह कमाल किया था. ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में टीम इंडिया की उप कप्तानी कर रहे हैं.
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 220 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान अपनी पारी में 16 छक्के और 10 चौके जड़े थे. ऋतुराज की इस मैराथन पारी के दम पर महाराष्ट्र (Maharashtra vs Uttar Pradesh) ने 5 विकेट पर 330 रन का बड़ा टोटल बनाया. ऋतुराज ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवा सिंह (Shiva Singh) के एक ओवर में 43 रन बटोरे. लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में वह 43 रन बनाने वाले पहले बैटर बने.
गायकवाड़ ने 159 गेंदों पर खेली 220 रन की तूफानी पारी
ऋतुराज गायकवाड़ ने 159 गेंदों पर नाबाद 220 रन की पारी खेली. उन्होंने महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में शिवा सिंह को निशाना बनाया. शिवा सिंह के इस ओवर की पांचवीं गंद नो बॉल निकली, ऋतुराज ने नो बॉल गेंद पर भी छक्का जड़ा. चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल में खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान सर गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हिटली, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर, कायरन पोलार्ड और थिसारा परेरा की बराबरी की जिनके नाम एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने के रिकॉर्ड है.
महाराष्ट्र की ओर से डबल सेंचुरी जड़ने वाले पहले बैटर हैं
ऋतुराज गायकवाड़ महाराष्ट्र के पहले बैटर बने थे जिन्होंने लिस्ट ए में डबल सेंचुरी जड़ी हो. वह लिस्ट ए में डबल सेंचुरी जड़ने वाले 11वें भारतीय हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में 16 छक्के जड़ने के मामले में बतौर भारतीय उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की. ऋतुराज इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 टी20 पारियों में 58 रन बनाए हैं. वह भारत की ओर से 4 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में ऋतुराज के नाम 106 रन दर्ज हैं जबकि टी20 में वह 335 रन बना चुक हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है.