भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के फैसले को साहसिक कदम करार देते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री ने गलती की थी, जिसे दूसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधारा है। विजयवर्गीय ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “देश की जनता ने प्रधानमत्री मोदी पर विश्वास व्यक्त किया था कि वह इस तरह का साहसिक निर्णय लें। मोदी उस पर खरा उतरे हैं। आज देश में हर्ष की लहर है, क्योंकि देश का जब विभाजन हुआ था, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री की भूल को उन्होंने सुधारा है।”
विजयवर्गीय ने आगे कहा, “एक प्रधानमंत्री ने गलती की थी, तुष्टिकरण की नीति के कारण। उसे दूसरे प्रधानमंत्री ने सुधारा है। देश की जनता आज खुश है। सेना का मनेाबल भी बढ़ा है। जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के लोग अब तक समझते थे कि अभी तक वे आजाद नहीं हुए हैं, वास्तविक आजादी उन्हें आज मिली है।”