एक पुलिस और 1 GM, स्टेशन मास्टर और लोको पायलट, भोपाल गैस त्रासदी के 4 गुमनाम रक्षकों की कहानी

के के मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु और बाबिल खान स्टारर मच अवेटेड वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का इंटरेस्टिंग टीजर लॉन्च हो गया है. यह टीजर यकीनन ऑडियंस और फैंस के रोंगटे खड़ा कर देगा. भारत में साल 1984 में हुए दुखद घटना पर बनी इस वेब सीरीज का अनाउंसमेंट के बाद से ही बेसब्री से इंतजार हो रहा था. भारत के इतिहास में काले अक्षरों से लिखी भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ी यादें आज भी लोगों की जहन में बसी हुईं हैं. इस दुर्घटना में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और लाखों को लोगों पीड़ित हुए थे.

शनिवार को नेटफ्लिक्स और सीरीज की कास्ट ने सोशल मीडिया वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का टीजर शेयर किया. टीजर में उन 4 गुमनाम नायकों की झलक दिखाई गई है जिन्होंने भोपाल गैस त्रासदी के दौरान भोपाल में लोगों को निकालने में मदद की थी. टीज़र में स्टेशन मास्टर के के मेनन, बाबिल खान, आर माधवन और पुलिस अधिकारी दिव्येंदु के रासायनिक कारखाने में गैस रिसाव से लोगों को बचाने के लिए भोपाल को खाली कराने के वीरतापूर्ण प्रयासों को दिखाया गया है.

‘द रेलवे मेन’ में दिखाया गया है कि कैसे 4 अलग-अलग पद बैठे लोगों ने भोपाल गैस त्रासदी के दौरान लोगों की मदद करने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाए. टीजर की शुरुआत यूनियन कार्बाइड नाम की मल्टीनेशनल कंपनी से होती है. 2 दिसंबर 1984 की रात का जिक्र होता है और फिर कंपनी से जहरीली गैस लीक होती है. फिर भागदौड़ और हलचल शुरू हो जाती है.

बाबिल खान, केके मेनन और आर माधवन का दमदार रोल

गैस पूरे शहर में फैल रही है. रेलवे के जीएम रति पांडे, जोकि आर माधवन बने हैं, स्टेशन मास्टर (केके मेनन) को कॉल करते हैं और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताते हैं. भोपाल रेलवे स्टेशन पर गैस फैल रही है. लोको पायलट बने बाबिल खान और पुलिस इंस्पेक्टर बने दिव्येंदु लोगों को इस गैस के प्रभाव से बचाने के लिए आगे बढ़ते हैं. उन्हें बचाने के लिए चारों मिलकर प्लान बनाते हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *