भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 की सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा. आखिरी मैच भी यहीं होगा. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम इंडिया आखिरी दो मैच जीतकर टी20 सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. साथ ही इन दो मुकाबलों से भविष्य के बड़े लक्ष्य की तैयारी भी शुरू हो जाएगी. अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और मुकाबले में फ्लोरिडा में भी होंगे. ऐसे में टीम इंडिया के लिए आखिरी दो टी20 विश्व कप के लिहाज से अहम होंगे.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 की सीरीज का चौथा मैच शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा. फिलहाल, मेजबान वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे है. यानी अगर वेस्टइंडीज चौथा टी20 जीत गई तो फिर सीरीज उसके नाम हो जाएगी. इस लिहाज से भारत के लिए ये मैच काफी अहम है. हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया की नजर एक तीर से दो शिकार करने पर होगी. पहली तो आखिरी दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की जाए और दूसरी फ्लोरिडा में होने वाले आखिरी दो टी20 से भविष्य के लिए मास्टप्लान तैयार करने पर काम शुरू हो.
अब सोच रहे होंगे कि फ्लोरिडा में टी20 खेलकर टीम इंडिया कौन सा भविष्य का प्लान करेगी. तो आइए आपको समझाते हैं. 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला जाना है. तब फ्लोरिडा में भी मैच खेले जाएंगे. इस लिहाज से भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में होने वाले आखिरी 2 टी20 सिर्फ सीरीज जीतने के लिए ही जरूरी नहीं हैं, बल्कि 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से भी अहम हैं.
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में होने वाले आखिरी दो टी20 में यहां के मौसम, पिच के मिजाज और बाकी कंडीशंस को परख सकती है. ये समझा जा सकता है कि विश्व कप के दौरान यहां कैसे विकेट हो सकते हैं और किस तरह के खिलाड़ी यहां की कंडीशंस के हिसाब से टीम के प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाए जा सकते हैं.