इंडियन प्रीमियर लीग में जिस मुकाबले पर सबकी नजर थी उसे दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा कर दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद 4 विकेट पर 208 रन का स्कोर बनाने के बाद गजब की गेंदबाजी कर मैच अपने नाम किया. केएल राहुल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बुरी तरह लड़खड़ाई और 9 विकेट पर 189 रन ही बना पाई. दिल्ली ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा तो लखनऊ के दरवाजे लगभग बंद कर दिए.
करो या मरो के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत की वापसी से बेहद मजबूत नजर आई. केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. दिल्ली के सबसे खतरनाक बैटर जैक फ्रेजर को पहले ओवर में चलता कर दिया और फिर शाई होप का शानदार कैच लेकर कप्तान ने टीम के लिए मौका बनाया. ओपनर अभिषेक पोरेल ने लखनऊ की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए तूफानी अर्धशतक जमाया और आखिर में आकर ट्रिस्टन स्टब्स फिफ्टी ठोक टीम को 208 तक पहुंचाया. कप्तान ऋषभ पंत ने 33 जबकि होप ने 38 रन की पारी खेली.
केएल ने किया निराश, ईशांत का कहर
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टीम को बेहद निराश किया. ईशांत शर्मा के बिछाए जाल में वो फंस गए और महज 5 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. दिल्ली के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और महज 71 रन के स्कोर पर आधी टीम वापस लौट गई. क्विंटन डिकॉक 12 रन जबकि मार्कस स्टोइनिस सिर्फ 5 रन ही बना पाए. दीपक हुड्डा बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. ईशांत शर्मा ने केएल राहुल, डिकॉक और हुड्डा का विकेट झटकते हुए बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
पूरन और अरशद की मेहनत गई बेकार
निकोलस पूरन लखनऊ की बल्लेबाजी लड़खड़ाने के बाद अकेले एक छोर पर संघर्ष करते नजर आए. 20 बॉल पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की. मुकेश कुमार की एक गेंद पर बड़ा शॉट लगाना महंगा पड़ा और 27 बॉल पर खेली 61 रन की पारी का अंत हो गया. आखिर में आकर अरशद खान ने तूफानी बल्लेबाजी की और 25 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से इस खिलाड़ी ने फिफ्टी पूरी की. उस शानदार पारी की वजह से लखनऊ की उम्मीद जागी लेकिन वो मैच खत्म नहीं कर पाए.