उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया है. नए साल में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करने की तैयारी है. UCC के अमल में आने से प्रदेश पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हरिद्वार दौरे पर रहे है. जहां वे अपने राजनीतिक गुरु जगद्गुरु राज राजेश्वरानंद से मिलने उनके आश्रम पहुंचे. इसके बाद उन्होनें जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के पद पर 25 साल पूरे होने पर दिव्य आध्यात्मकि महोत्सव में भाग लेने हरिहर आश्रम पहुंचे. जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी को लेकर बड़ा दिया.
यूसीसी कमेटी जल्द ही सरकार को सौंपेगी ड्राफ्ट
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है. नये साल पर जल्द ही कमेटी सरकार को ड्राफ्ट सौंप देगी. जिसके बाद उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला भारत का पहला राज्य उत्तराखंड होगा.
यूसीसी में होंगे ये खास प्रावधान
गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी ने साल 2022 में विधानसभा चुनाव में जनता से प्रदेश में यूसीसी लागू करने का वादा किया था, ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले धामी अपना वादा पूरा कर सकते हैं, जो मोदी सरकार के लिए बड़ा तोहफा होगा. यूसीसी में कुछ खास प्रावधान होंगे. जैसे लड़कियों के लिए विवाह की आयू बढ़ाकर 21 वर्ष कर दी जाएगी. विवाह का पंजीकरण अनिवार्य होगा. जो अपनी शादी का पंजीकर नहीं कराएंगे, वे सरकारी लाभों से वंचित रहेंगे. लिव-इन जोडों को अपने माता-पिता को सूचित करना होगा. वहीं मुस्लिम धर्म में प्रचलित हलाला और इद्दत की प्रथा बंद होगी. बहु विवाह भी गैरकानूनी होगा. इसके अलावा पति-पत्नी को तलाक का समान हक साथ ही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी सिफारिश हो सकती है.