‘उत्तराखंड में करें डेस्टिनेशन वेडिंग…’ PM मोदी बोले, युवाओं को चलाना चाहिए वेड इन इंडिया मूवमेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है. कुछ वर्ष पहले जब मैं बाबा केदार के दर्शन के लिए निकला था अचानक मेरे मुंह से निकला था की 21वीं सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है.

विदेश में शादी को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करती हो. युवाओं को वेड इन इंडिया मूवमेंट चलाना चाहिए. यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि अपने इस कथन को मैं लगातार चरितार्थ होते हुए देख रहा हूं. आप सभी को भी इस गौरव से जुड़ने के लिए उत्तराखंड के विकास यात्रा से जुड़ने का बहुत बड़ा अफसर मिल रहा है. पिछले दिनों उत्तरकाशी में टनल से हमारे श्रमिक भाइयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला उसके लिए राज्य सरकार समेत सभी का विशेष तौर पर अभिनंदन करता हूं.

उन्होंने आगे कहा कि बीते दिनों उत्तरकाशी में टनल से हमारे श्रमिक भाईयों को सुरक्षित निकालने का जो सफल अभियान चला, उसके लिए मैं राज्य सरकार समेत सभी का अभिनंदन करता हूं. उत्तराखंड वो राज्य है, जहां आपको देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है और मैंने तो उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं को निकट से देखा है. मैंने उसे जिया है, अनुभव किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आपको आज देश में नीति-संचालित शासन दिखेगी, आपको आज राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा. आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है.

उन्होंने आगे कहा कि ‘एक राष्ट्र के रूप में आज हम भारत को लेकर ऐसी ही स्वॉट एना बसाते हैं, तो क्या कहते हैं? हमारे चारों ओर की आकांक्षाएं, आशा, आत्मविश्वास, नवाचार और अवसर ही देखें. आप सभी बिजनेस जगत के विशेषज्ञ हैं…और जो लोग बिजनेस जगत में रहते हैं वे SWOT विश्लेषण करते हैं…कंपनी के बारे में, रणनीतियों के बारे में विश्लेषण करते हैं… अब, यदि हम अपने राष्ट्र का SWOT विश्लेषण करें तो हम क्या देखेंगे?

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *