ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. एक्टर इन दिनों अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ईशान ने भाई शाहिद कपूर संग अपने रिश्ते को लेकर भी खुलासा किया है. साथ ही ये भी बताया है कि वह अपने सौतेले भाई शाहिद के साथ कैसा बॉन्ड शेयर करते हैं.
ईशान खट्टर और शाहिद कपूर की बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती हैं. दोनों साथ में घूमते हैं. साथ में दोनों की कई तस्वीरें देखकर उनका बॉन्ड भी साफ नजर आता है. लेकिन अब अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ईशान ने खुद अपने और भाई के रिलेशन के बारे में खुलकर बताया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशान ने बताया कि शाहिद ने हमेशा उनको उनके पिता की तरह ट्रीट किया है. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि शाहिद ने बचपन में ईशान के डायपर भी बदले थे.
हर मोड़ पर मेरा दिया है
नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे ईशान खट्टर ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शाहिद और अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए काफी अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया किवो हमेशा से ही मेरे करीब रहे हैं और उन्होंने मेरी परवरिश की है. वो बहुत डाउन टू अर्थ हैं. साथ ही उन्होंने शाहिद के निकनेम का भी खुलासा करते हुए बताया कि मैं उन्हें प्यार से बाबा साशा कहकर पुकारता हूं. उन्होंने मेरे पिता की तरह मेरा ध्यान रखा है. हर मोड़ पर मेरा साथ दिया है.
मेरे डायपर तक चेंज किए है
ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी ईशान ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मेरी जिंदगी में उनकी बहुत अलग जगह है. वो एक ऐसे इंसान है कि जिनकी छाया में रहने वाले हर शख्स को कुछ ना कुछ अच्छा ही सीखने को मिलेगा. उन्होंने हमेशा मुझे अच्छा इंसान बनाए रखने के लिए काफी कुछ किया है. वो मेरे माता-पिता की तरह मेरा ध्यान रखते हैं मुझे हमेसा अपने बच्चे की तरह महसूस कराया है. उन्होंने मेरे डायपर तक बदले हैं. जब मेरा जन्म हुआ तो वह तकरीबन 15 साल के थे. मेरा उनका सामान्य भाई बहन जैसा रिश्ता नहीं है.’