भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए अब आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के लिए नंबर 5 के बैटर को चुनने की कड़ी चुनौती है. वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होना है. आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा 5 सितंबर को हो सकती है.
एशिया कप 2023 के लि जब संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) का टीम में चयन हुआ तब, फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने खूब आलोचना की थी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ईशान ने अपनी धमाकेदार पारी से आलोचकों की बोलती बंद कर दी है. अब सवाल ये है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में किसे चुना जाए?
केएल राहुल (KL Rahul) ने 54 में से 18 वनडे मैच नंबर पांच पर खेले हैं. वनडे में ओवरऑल उनकी औसत 45.13 की है. नंबर 5 पर राहुल की औसत बढ़कर 53.00 हो जाती है. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट में बढ़ोतरी देखी गई है. राहुल की ओवरऑल वनडे करियर की स्ट्राइक रेट 86.57 है जबकि पांचवें नंबर पर यह बढ़कर 99.33 हो जाती है.
केएल राहुल ने वनडे करियर में अभी तक 5 शतक जड़े हैं जिनमें से एक शतक उन्होंने पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए बनाए हैं वहीं 13 अर्धशतकों में से उन्होंने 7 सेंचुरी नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए लगाए हैं.
राइट हैंड बैटर केएल राहुल ने 2017 से 2023 तक नंबर पांच पर खेलते हुए 18 पारियों में 742 रन बनाए हैं जिनमें 112 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है.