भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई की सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर किया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने को लेकर बहाना बनाया था. बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को अपने अनुबंध से बाहर करने का फैसला कर लिया है. इसका ऐलान जल्द हो सकता है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की सूची को लगभग अंतिम रूप दे दिया है. बस इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘ अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली चयनसमिति ने 2023-24 सीजन के लिए भी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची को लगभग अंतिम रूप दे दिया है, जिसकी घोषणा बीसीसीआई जल्द ही करेगा. ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उस सूची से बाहर किए जाने की संभावना है, क्योंकि दोनों बीसीसीआई (BCCI) के आदेश के बावजूद घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.’
ईशान इस समय हार्दिक पंड्या संग कर रहे प्रैक्टिस
ईशान किशन भारत के साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आए थे. ईशान ब्रेक लेकर साउथ अफ्रीका दौरे से लौट आए थे. उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहले कहा था कि ईशान को वापसी के लिए पहले कुछ क्रिकेट खेलनी होगी. बावजूद इसके ईशान ने लगातार रणजी ट्रॉफी मैचों को नजरअंदाज किया. उन्हें हार्दिक पंड्या के साथ वडोदरा में प्रैक्टिस करते हुए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ईशान आईपीएल के लिए पंड्या संग प्रैक्टिस कर रहे हैं. ईशान के इस रवैये से राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित संग टीम मैनेजमेंट खासे नाराज हैं.
श्रेयस अय्यर ने चोट का बनाया बहाना
दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन उसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद श्रेयस अय्यर को जब रणजी मैच खेलने के लिए कहा गया तो उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया कि उनकी पीठ में कुछ समस्या है जिसकी वजह से वह मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि बीसीसीआई की मेडिकल बुलेटिन में इस तरह की किसी बात का खुलासा नहीं हुआ है. इससे पहले राहुल द्रविड़, अजीत अगरकर और जय शाह ने खिलाड़ियों से रणजी ट्रॉफी में खेलने का आग्रह किया था. बावजूद इसके ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने आईपीएल को प्राथमिकता देते हुए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज किया.