इसका श्रेय हमें मिलना चाहिए… यशस्वी जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी पर क्या बोल गए बेन डकेट

बेजोड़ फॉर्म में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में शानदार शतक ठोका. यशस्वी की शतकीय पारी के बूते भारतीय टीम ने तीसरे दिन ही 300 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली. यशस्वी ने ‘बैजबॉल’ अंदाज में तेजतर्रार शतक जड़ा जिसे देखकर विपक्षी खेमा सकते में आ गया. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने यशस्वी को ‘उभरता हुआ सितारा’ बताया है. डकेट का कहना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बैटिंग में जो आक्रामक रवैया अपनाया उसका श्रेय उनकी टीम को दिया जाना चाहिए.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पीठ में ऐंठन के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 133 गेंदों में 104 रन की पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. जायसवाल एक समय 73 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन दिन के आखिरी सेशन में उन्होंने अपना रवैया बदला और आक्रामक शॉट से शतक पूरा किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बेन डकेट (Ben Duckett) ने कहा, ‘जब आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें कुछ श्रेय लेना चाहिए. वे अपनी नैसर्गिक शैली से अलग तरीके से अलग खेल रहे हैं. हमने मौजूदा क्रिकेट सेशन में कई बार ऐसा देखा है. यह देखना काफी रोमांचक है कि अन्य खिलाड़ी और अन्य टीमें भी उस आक्रामक शैली की क्रिकेट खेल रही हैं.’

‘उसका खराब समय जल्द आने वाला है’
इंग्लैंड की पहली पारी में 151 गेंद में 23 चौके और दो छक्के की मदद से 153 रन बनाने वाले बेन डकेट ने कहा कि भारतीय टीम शनिवार को बेहतर योजना के साथ मैदान पर उतरी थी. उन्होंने जायसवाल की तारीफ की लेकिन चुटिले अंदाज में कहा, ‘वह उभरते हुए सुपरस्टार की तरह दिखता है, दुर्भाग्य से वह इस समय बहुत अच्छी लय में है. उसका खराब समय (लय) आने वाला है. यह ऐसा दिन था जब मुझे लगता है कि आपको भारत को श्रेय देना होगा. सुबह के सत्र में वे आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दे रहे थे.’

बेन डकेट ने खेली सबसे तेज 150 रन की पारी
बेन डकेट ने इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 153 रन की पारी खेली. भारत में 2000 के बाद किसी मेहमान टीम के बल्लेबाज का टेस्ट में यह सबसे तेज 150 रन है. डकेट ने 139 गेंदों पर 150 रन बनाए. इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल टॉप पर हैं जबकि 284 रन के साथ बेन डकेट दूसरे नंबर पर विराजमान हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *