इतने बवाल के बीच क्‍यों CM हाउस पहुंची स्‍वाति मालीवाल? उसी ड्राइंग रूम में फिर गई और…

आम आदमी पार्टी के टिकट पर राज्‍यसभा सांसद बनी स्‍वाति मालीवाल शुक्रवार को एक बार फिर दिल्‍ली के चीफ मिनिस्‍टर अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची. 13 मई को सीएम के पीएम बिभव कुमार पर उन्‍होंने सीएम हाउस में मारपीट का आरोप लगाया था. इस घटना के चार दिन बाद आज दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व अध्‍यक्ष मालीवाल फिर उसी जगह पहुंची. इस बार अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचने का मकसद मालीवाल के लिए सीएम से मिलना नहीं था. वो केवल उस क्राइम सीन पर पहुंची, जहां उनके साथ मारपीट हुई थी. खासबात यह है कि इस बार मालीवाल अकेली नहीं थी. उनके साथ दिल्‍ली पुलिस की एक टीम भी मुख्‍यमंत्री के घर पहुंची थी.

स्वाति मालीवाल सीएम हाउस आज शाम 6.25 बजे पहुंची. 40 मिनट अंदर बिताने के बाद वो 7 बजकर 5 मिनट पर वापस आई. स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस उस ड्राइंग रूम मे लेकर गई, जहां उनके साथ बदसलूकी व मारपीट हुई थी. सीएम हाउस के पुलिस सिक्योरिटी हेड से 13 मई को घर में मौजूद पुलिसकर्मियों की डिटेल मांगी गई. दिल्ली पुलिस के साथ एक फॉरेंसिक (FSL) टीम भी अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस स्वाति के साथ ड्राइंग रूम की पूरी मैपिंग की गई. स्वाति से पूछा जा रहा है कि 13 मई जो जब उनसे बदसलूकी हुई तब कितने शख्स ड्राइंग रूम में मौजूद थे और कौन शख्स किस जगह बैठा था. FSl टीम बकायदा क्राइम सीन का नक्शा तैयार करेंगी और इसे केस डायरी का हिस्सा भी बनाया जाएगा ताकि कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश किया जा सके. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी जब्‍त कर रही है. स्‍वाति मालीवाल का आरोप है कि 13 मई को जब वो सीएम हाउस की लॉबी में अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए वेट कर रही थी, तभी उनके पीएम विभव कुमार वहां आए और मारपीट शुरू कर दी. पेश मामले में स्‍वाति मालीवाल की तरफ से तुरंत दिल्‍ली पुलिस पीसीआर को इस घटना की जानकारी दी गई थी. बाद में वो सिविल लाइंस थाने भी पहुंची.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *