सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इजरायल-हमास युद्ध पर दुख जताया और कहा कि गाजा में आधी आबादी बच्चों की है. एक्ट्रेस जल्द ही नॉवेल ‘बैटल ऑफ बिटोरा’ से प्रेरित फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
सोनम कपूर (Sonam kapoor) ने इजरायल-हमास युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कई मासूमों की जान गई है और ग्लोबल इकोनॉमी को भी तगड़ा झटका लगा है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘गाजा की आधी आबादी बच्चों की है.’
सोनम कपूर एक अन्य पोस्ट में लिखती हैं, ‘अगर हम इजरायली बच्चों की सुरक्षा को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हैं, तो फलस्तीनी बच्चों की सुरक्षा भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. दोनों तरफ के बच्चों की जिंदगी के मायने बराबर हैं. अगर आप इजरायल या गाजा में से किसी एक के नागरिकों की जिंदगी की परवाह करते हैं, तो आपको वास्तव इंसानी जीवन की कोई परवाह नहीं है.’
सोनम कपूर ने पहले इजरायल-हमास विवाद पर गीगी हदीद का पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा है, ‘मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है जो इस अुचित त्रासदी का शिकार बने हैं. इस विवाद में हर दिन मासूम लोगों की जान जा रही है, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं.’