इजरायल-हमास की जंग को लेकर पीएम मोदी और ईरान के राष्‍ट्रपति के बीच चर्चा, शीघ्र शांति को बताया महत्‍वपूर्ण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ईरान (Iran) के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से सोमवार को इजरायल-हमास जंग को लेकर फोन पर चर्चा की. उन्‍होंने पश्चिम एशिया के कठिन हालातों, जंग के कारण पैदा हुई स्थिति पर बात की. इसको लेकर पीएम मोदी ने सोशल साइट एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) पर इस बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि इस चर्चा में आतंकवाद, आतंकी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की मौतों पर चिंता जताई गई. दोनों नेताओं ने इजरायल- हमास की जंग से बढ़े तनाव को रोकने, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करने और शांति-स्थिरता की शीघ्र बहाली को महत्‍वपूर्ण बताया है.

इधर, गाजा में इजरायली सेना, हमास के बुनियादी ढांचे और नेतृत्व को निशाना बनाते हुए, हवाई और जमीनी दोनों जगह में ताबड़तोड़ हमले कर रही है. सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने पिछले हमास हमले के जवाब में ऑपरेशन तेज कर दिया है. दूसरी तरफ सीएनएन ने फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि इन हमलों ने आवासीय पड़ोस, अस्पतालों, शरणार्थी शिविरों और स्कूलों सहित नागरिक क्षेत्रों को प्रभावित किया है, जिसके परिणामस्वरूप 9,700 से अधिक लोगों की जान चली गई है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *