तेल – कोरोनावायरस के मामलों को बढ़ता देख इजरायल ने एक बार फिर फुल लॉकडाउन का फैसला किया है, जो 18 सितम्बर से शुरू होगा।
पूर्ण लॉकडाउन जेविश न्यू ईअर की संध्या पर शुरू होगा और दो सप्ताह तक जारी रहेगा।
इजरायल में सभी स्कूल और किंडरगार्टन 16 सितम्बर से ही बंद हो जाएंगे
पूर्ण लॉकडाउन का फैसला इजरायल की कोरोना कैबिनेट ने किया है। इसके तहत होटल, मनोरंजन केंद्र, दुकानें (आवश्यक सामग्री के इतर) बंद रहेंगे। दवा की दुकानें खुली रहेंगी।
कार्यस्थलों को भी बंद रखने को कहा गया है और लोगों से कहा गया है कि वे घर से काम करें।