इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जंग बेहद तेजी होती नजर आ रही है. एक तरह इजरायली सेना हमास पर बढ़त बनाने का दावा कर रही है. वहीं, हमास के लड़ाके यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ग्राउंउ ऑपरेशन कर रहे इजरायली सैनिकों को बड़ी संख्या में मौत के घाट उतार दिया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने युद्धविराम का आह्वान किया और कहा कि दोनों पक्षों ने इस लड़ाई के युद्ध अपराध किया है. इसी बीच गाजा में हमास के गढ़ दो अस्पतालों को इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने घेर लिया है.
हमास शासित क्षेत्र के उत्तर में आतंकियों का गढ़ गाजा शहर के निवासियों ने कहा कि शहर के चारों ओर इजरायली टैंक तैनात थे. उन्होंने कहा कि इजरायली सेना दो अस्पतालों के करीब जा रही थी, जहां हजारों विस्थापित फिलिस्तीनी आश्रय मांग रहे थे. इजरायली सेना ने बुधवार को कहा कि इजरायली सैनिकों ने जमीन के ऊपर और नीचे हमास आतंकवादियों के साथ 10 घंटे की लड़ाई के बाद उत्तरी गाजा के जबल्या में कंपाउंड 17 नामक हमास सैन्य गढ़ को सुरक्षित कर लिया है. कहा गया है कि इजरायली सैनिकों ने दर्जनों आतंकवादियों को मार डाला, कई हथियार जब्त कर लिए और सुरंग शाफ्ट को उजागर कर दिया.
स्कूलों-अस्पतालों में फंसे फिलीस्तीनी नागरिक
गाजा की 2.3 मिलियन आबादी में से बड़ी संख्या में विस्थापित लोग पहले से ही दक्षिण में स्कूलों, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर फंसे हुए हैं. हजारों अन्य लोग उत्तर में रहते हैं, जिनमें गाजा शहर का मुख्य अल शिफा अस्पताल भी शामिल है. हमास आतंकी संगठन ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर 1,400 यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया था. उसने इजरायल में चार हजार से अधिक रॉकेट दागे. हमास के आतंकी करीब 240 इजरायली लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए. इजरायल की तरफ से एक महीने से जवाबी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अब तक गाजा में करीब 10,000 से अधिक फिलिस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं.