इजरायल का कड़ा कदम, मोसाद चीफ की कतर यात्रा रद्द, बंधकों की रिहाई खटाई में पड़ी

इजरायल (Israel) ने हमास (Hamas) की कैद में रखे गए दूसरे बंधकों की रिहाई के सौदे पर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए मोसाद (Mossad) के निदेशक डेविड बार्निया की कतर की यात्रा की योजना को रद्द कर दिया. अब मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया कतर की राजधानी दोहा की यात्रा नहीं करेंगे, जहां गाजा में हमास के लड़ाकों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई पर पिछली बातचीत हो चुकी है. इससे पहले बुधवार को इजरायल की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) के नेतृत्व में इजरायली युद्ध कैबिनेट ने यात्रा रद्द कर दी. 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया गया था.

बाद में हमास ने एक समझौते के तहत दर्जनों लोगों को छोड़ दिया. इसके बावजूद कई लोग अभी भी बंधक हैं. माना जा रहा है कि गाजा में फिलीस्तीनी संगठन हमास और अन्य समूहों ने उनको बंधक बना रखा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय का मानना है कि गाजा में 135 बंधक बचे हैं, जिनमें से 115 जिंदा हैं. इसके अलावा इस महीने की शुरुआत में दोहा में हो रही बंधक वार्ता के टूटने के बाद से औपचारिक वार्ता फिर से शुरू नहीं हुई है. बहरहाल इजरायल, अमेरिका और कतर ने चर्चा शुरू करने के तरीकों पर चर्चा जारी रखी है.

कुछ इजरायली बंधकों के परिवार मोसाद के चीफ बार्निया की यात्रा रद्द करने के फैसले से नाराज थे और इस पर सरकार से जवाब की मांग कर रहे थे. परिजनों ने एक बयान में कहा कि ‘हम उदासीनता और गतिरोध से तंग आ चुके हैं.’ बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौता तय करने के मोसाद के निदेशक के अनुरोध को नामंजूर करने की रिपोर्ट से बंधकों के परिवार स्तब्ध थे. मोसाद के चीफ बार्निया इजरायल के लिए बंधक वार्ता का नेतृत्व कर रहे हैं. जबकि उनके अमेरिकी समकक्ष सीआईए के निदेशक बिल बर्न्स अमेरिका की ओर से ऐसा ही कर रहे हैं.

बताया गया कि हमास के बंधकों में आठ अमेरिकी नागरिक शामिल हैं. अमेरिका उनकी रिहाई के लिए कतर के साथ मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है. माना जाता है कि कतर का हमास के साथ जुड़ाव है. इससे पहले बुधवार को अमेरिकी बंधकों के परिवारों ने वाशिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. परिवार के एक सदस्य के मुताबिक वे सीआईए के चीफ बर्न्स से मिलने भी गए थे. एक सूत्र के मुताबिक कतर ने गाजा से और अधिक बंधकों को बाहर निकालने के लिए हमास से नए सिरे से बात की है. जिसमें बाकी बची महिला बंधकों के साथ सभी पुरुषों की भी रिहाई शामिल होगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *