इंदौर -कोरोना संक्रमण केा रोकने के लिए टीकाकरण का अभियान जारी है। हर वर्ग के लेागांे का टीकाकरण हो रहा है। इंदौर में निजी सुरक्षाकर्मियों का भी टीकाकरण कराया जा रहा है। निजी सुरक्षाकर्मी और उनके परिजनों का 27 जून तक टीकाकरण कराया जाएगा।
इंदौर में जारी टीकाकरण अभियान के तहत निजी सुरक्षा एजेंसी के संचालकों और प्रशासकों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी, एएसपी मनीषा सोनी पाठक ने सभी सुरक्षा एजेंसी के संचालकों को निर्देश दिये कि 27 जून तक कार्यरत सभी सुरक्षा गार्डस एवं उनके परिजनों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाए।
आधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा कर्मी हाई-रिस्क श्रेणी में आते है। सुरक्षा कर्मी यदि कोविड पॉजिटिव होते है तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा अधिक मात्रा में बढ़ सकता है। इस लिये सभी सुरक्षा कर्मी एवं उनके परिजन जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की श्रेणी में आते है, उनका शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन आगामी दस दिनों के अंदर कराया जाए।
अपर कलेक्टर पवन जैन ने सभी रहवासी संघों, हाउसिंग सोसायटी, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे उनके यहां कार्यरत सुरक्षा कर्मियों एवं उनके परिजनों का वैक्सीनेशन कराने के लिये प्रेरित करें। यदि कोई सुरक्षा कर्मी 27 जून के उपरांत बिना वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र के कार्य पर आता है, तो संबंधित गार्ड एवं एजेंसी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।