भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में खेलना है. टीम इंडिया इस वक्त चोटिल हुए खिलाड़ियों की वजह से मुश्किलों का सामना कर रही है. कप्तान रोहित शर्मा के पास प्लेइंग इलेवन में उतारने के लिए अनुभवी बल्लेबाज नहीं हैं. यहां तक की उनके पास खुद भी इतना अनुभव नहीं जितना इंग्लैंड के एक अकेले बैटर के पास है.
कप्तान रोहित शर्मा के पास 56 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है उनके बाद जिसने सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं वो शुभमन गिल हैं जिनके खाते में 22 टेस्ट मैच हैं. इसके बाद केएस भरत हैं जिन्होंने भारत की तरफ से महज 7 टेस्ट खेला है. रोहित के ओपनिंग जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने 6 खेले हैं जबकि रजत पाटीदार का डेब्यू पिछले मुकाबले में ही हुआ है.