
इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंद से सिर में चोट (Hit In Head) लग गई. इसके चलते उन्हें डॉक्टरी मदद लेनी पड़ी. हालांकि इसमें उनके लिए कोई खतरा सामने नहीं आया, लेकिन एकबारगी इंग्लिश कैंप के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं. रॉय को चक्कर आने से जुड़ा परीक्षण (Concussion Test) पास करना पड़ा, जिससे वह हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट (Ashes test) के लिए उपलब्ध माने जाए. अब वे तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिट हैं. हालांकि पहले दो टेस्ट में औसत प्रदर्शन के चलते उनकी जगह पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.