फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के आधिकारिक घोषणा के बाद ‘डॉन 3’ (Don 3) लगातार खबरों में है. एक तरफ जहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस इस फिल्म को लेकर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के चाहने वालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. अटकलों की मानें तो शाहरुख आने वाली फिल्म का हिस्सा नहीं है. फिल्म में रणवीर सिंह किंग खान की जगह लेंगे. अब सवाल ये है कि अगर रणवीर इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर आते हैं तो उनके अपोजिट लीड एक्ट्रेस कौन होगी. इन्हीं सब के बीच कियारा आडवानी (Kiara Advani) के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. खबर है कि बीती रात अपना जन्मदिन मनाने के बाद कियारा को फरहान अख्तर और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी के ऑफिस के बाहर देखे गया.
दिलचस्प बात यह है कि फरहान द्वारा सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर ‘डॉन 3’ की घोषणा करने के बाद वह सामने आईं. आपको बता दें कि फरहान- रितेश मिलकर प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट चलाते हैं. ऐसे में कियारा आडवाणी को एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में देखा गया. इस दौरान वह ऑल-व्हाइट आउटफिट में नजर आईं. उन्हें निर्माता रितेश सिधवानी के साथ भी स्पॉट किया गया. ऐसे में सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई हैं कि ‘डॉन 3’ किया आडवानी प्रियंका चोपड़ा की जगह लेंगी.
आलिया के भी नाम के चर्चे
सोशल मीडिया पर कियारा के अलावा आलिया भट्ट के भी नाम की चर्चा जोरों पर है. खबर है कि डॉन की रोमा बनने के लिए आलिया का नाम लिस्ट में टॉप पर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया रणवीर के साथ लीड रोल में देखी गई थी. ये दूसरी बार रहा जब दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार मिला. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरी बार ये जोड़ी ‘डॉन 3’ नजर आ सकती हैं.
कौन होगी नए डॉन की रोमा
वहीं कियारा लागातार हिट देने की वजह से खबरों में हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर अपने ‘डॉन 3’ के नए युग की शुरुआत रणवीर -आलिया या फिर रणवीर कियारा की जोड़ी के साथ कर सकते हैं. अगर फरहान कियारा-रणवीर को लेकर फिल्म करते हैं तो आने ‘डॉन 3’ से बॉलीवुड को एक नई जोड़ी मिलेगी क्योंकि कियारा पहली बार रणवीर संग के अपोजिट देखी जाएगी.अगर ऐसा हुआ तो कियारा-रणवीर की जोड़ी की ये डेब्यू फिल्म साबित होगी. याद दिला दें कि साल 1978 आई ‘डॉन’ में अमिताभ बच्चन के अपोजिट जीनत अमान थी. साल 2006 और 2011 में अमिताभ की जगह शाहरुख खान ने लिया और जीनत प्रियंका चोपड़ा को देखा गया था. अब देखते हैं आने वाले नए डॉन की रोमा कौन होती है.