शिवकार्तिकेयन की अपकमिंग तमिल साइंस-फिक्शन पिल्म ‘अयलान’ का टीजर जारी हो चुका है. यह शिवकार्तिकेयन की मच अवेटेड फिल्म है. फिल्म का टीजर बहुत इम्प्रेसिव और अट्रैक्टिव है. इसका वीएफएक्स कमाल का है. जिसके बारे में फैंस का कहना है कि यह प्रभास और कृति सैनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ के वीएफएक्स को फेल कर देगी. टीजर देखने के बाद नेटिजंस और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. दो मिनट छह सेकंड के टीजर में एक अच्छी कहानी और भविष्या की दुनिया देखने को मिलती है.
दरअसल, ‘अयलान’ एक एलियन के कॉन्सेप्ट वाली फिल्म है. इसमें एक अच्छे वीएफएक्स के साथ-साथ एक्शन की भी भरमार देखने को मिल रही है, जोकि ऑडियंस को एंटरटेन करने का वाद करती है. टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “अयलान एक साइंस-फिक्शन फिल्म है जो आपको अंतरिक्ष की रोमांचक यात्रा पर ले जाती है. फिल्म में ए.आर. रहमान का म्यूजिक है.”
मेकर्स ने आगे लिखा, “यह एक एपिक कहानी है जिसे आपने पहले कभी नहीं देखी होगी.” ‘अयलान’ का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस इसके सींस की तारीफें कर रहे हैं और इसे ‘आदिपुरुष’ से बेहतर बता रहे हैं. एक नेटिज़न ने लिखा, “यह रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर है.”
‘आदिपुरुष’ से बेहतर है ‘अयलान’ का वीएफएक्स
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत एक्साइटेड हूं. वीएफएक्स और सीजीआई बहुत साफ दिखते हैं. इस साल रिलीज हुई 600 करोड़ की फिल्म से काफी बेहतर. एसके (शिवकार्तिकेयन) अन्ना को नए चैलेंजिंगर रोल में देखकर खुशी होती है. एक नेटिज़न ने लिखा, “वीएफएक्स आदिपुरुष से बेहतर है.” एक अन्य नेटिज़न ने लिखा, “हैरान कर देने वाले सींस, शानदार सिनेमैटोग्राफी और ग्राफिक्स ने हमारे होश उड़ा दिए, एसके के करियर की यह सबसे बड़ी फिल्म है.”
रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ से होगी ‘अयलान’ की टक्कर
‘अयलान’ की कहानी आर. रविकुमार ने लिखी है और इसे डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है. ‘अयलान’ में शिवकार्तिकेयन, रकुल प्रीत सिंह, करुणाकरण, योगी बाबू, शरद केलकर, ईशा कोप्पिकर, डेविड ब्रॉटन-डेविस जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं. ‘अयलान’ पोंगल के मौके पर अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. इसकी टक्कर रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ और सुंदर सी की ‘अरनमनई’ से होगी.