आतंकवाद के खिलाफ क्वाड देश एकजुट, एक्शन प्लान भी तैयार, जानें क्या बोले जयशंकर?

अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित क्वाड देशों ने शुक्रवार को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जिसमें “आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही और आतंकवाद के वित्तपोषण नेटवर्क और सुरक्षित पनाहगाहों” का मुकाबला करना शामिल है.

उन्होंने कहा, ‘हम आतंकवाद के सभी स्वरूपों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें आतंकवादियों की अंतरराष्ट्रीय और सीमा पार आवाजाही को रोकना और आतंकवाद के वित्तपोषण नेटवर्क और सुरक्षित पनाहगाहों का मुकाबला करना शामिल है. हमने पूरे देश और पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए एक व्यापक और संतुलित दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया.

जयशंकर ने जापान की विदेश मंत्री से की मुलाकात
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यहां जापान की विदेश मंत्री योको कामिकावा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक तथा वैश्विक साझेदारी तथा द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. वरिष्ठ सांसद कामिकावा (70) ने इस महीने की शुरुआत में कैबिनेट फेरबदल में जापानी विदेश मंत्री के रूप में योशिमासा हयाशी का स्थान लिया था.

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यूएनजीए78 में जापान की विदेश मंत्री योको कामिकावा से मिलकर खुशी हुई.’’ उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘हमारी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान किया गया. हमारे क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और वैश्विक सहयोग और इन्हें आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई.’’

क्वाड प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर चर्चा
इससे पहले, जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में अपनी भागीदारी करते हुए क्वाड सहयोगियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा का स्वागत किया गया। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा करने और क्वाड प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर चर्चा की गई.’’

क्वाड में जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं और यह साझा हितों और मूल्यों से प्रेरित देशों का एक समूह है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *