हमास के हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है और इलाके में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. यूक्रेन-रूस जंग के बाद अब फिलिस्तीन-इजरायल जंग दुनिया के लिए एक नई मुसीबत बन गई है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल पर हुए आतंकी हमले का कारण बताया है. जो बाइडन का मानना है कि इजराल पर हमास के हमले के कारणों में से एक भारत का मिडिल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर शामिल है.
जो बाइडन ने कहा कि इजरायल पर हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमले के पीछे का एक कारण नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान घोषित महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजना यानी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEEC) से संबंधित हो सकता है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईईसी) का लक्ष्य पूरे क्षेत्र को एक व्यापक रेलमार्ग नेटवर्क के माध्यम से जोड़ना है.
वाशिंगटन आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जो बाइडन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमास ने जिन कारणों से इजरायल पर हमला किया है, यह उनमें से एक है. और मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है. बस मेरी अंतरात्मा मुझे यह बता रही है. यह हमला उस प्रगति के कारण है जो हम इजराइल के लिए क्षेत्रीय एकीकरण और समग्र रूप से क्षेत्रीय एकीकरण की दिशा में काम कर रहे थे और हम उस काम को पीछे नहीं छोड़ सकते हैं.