मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रनों से हरा दिया। यह चेन्नई की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपने घर एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इस सीजन की पहली हार है। मुंबई ने चेन्नई के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना उतरी चेन्नई 17.4 ओवरों में 109 रनों पर ही ढेर हो गई। यह चेन्नई की इस सीजन में अपने घर में पहली हार है। इससे पहले उसने अपने घर में पांच मैच खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी। चेन्नई को अपने कप्तान की कमी निश्चित तौर पर खली। मध्यक्रम में टीम के पास ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं था जो टीम को संभाल सके। यह चेन्नई का अपने घर में आईपीएल का सबसे कम स्कोर भी है। यह इस सीजन में इन दोनों टीमों का दूसरा मैच था और दोनों में मुंबई जीत हासिल करने में सफल रही है।
मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि बल्लेबाजों की वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी।
रैना ने मैच के बाद कहा, ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और 2-3 ओवरों के अंतराल पर लगातार विकेट गंवाते रहे और इसी वजह से हमें मैच गंवाना पड़ा। हमें एक बैटिंग यूनिट की तरह जिम्मेदारी उठानी होगी। हमारे गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। 155 का लक्ष्य हासिल करने लायक था। हमने पॉवर प्ले और बीच के ओवरों में बहुत सारे विकेट गंवा दिए। मुंबई इंडियंस ने शानदार खेल दिखाया। आपको जाकर मैदान पर कुछ गेंद खेलकर यह देखने की जरूरत है कि किस गेंदबाज को आप अटैक कर सकते हैं। हमने पॉवरप्ले में बहुत विकेट गंवाए, हमें बैठकर सोचना होगा कि हम इसको लेकर क्या करें।’