आईपीएल का अकेला खिलाड़ी जिसके नाम हैं 100+ विकेट, 1000+ रन, 100 कैच, क्या आप जानते हैं नाम, धोनी से खास रिश्ता

इंडियन प्रीमियर लीग में रवींद्र जडेजा ने 8 अप्रैल को ऐसी उपलब्धि अपने नाम की, जो 17 साल के इसके इतिहास में कोई और खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं, 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं और 100 कैच भी लपके हैं. जडेजा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सोमवार को अपना 100वां कैच लपका.

आईपीएल 2024 का 22वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच सोमवार को एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. केकेआर की टीम इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. सीएसके ने इसके जवाब में 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया. रवींद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 3 विकेट झटके. उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को आउट किया. जडेजा ने इसी ओवर में सुनील नरेन का विकेट भी लिया. जडेजा ने अपने अगले ओवर में वेंकटेश अय्यर को चलता किया. उनका बॉलिंग एनालिसिस 4-0-18-3 रहा. जडेजा ने इसी मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का कैच भी लपका. यह आईपीएल के 17 साल के इतिहास में उनका 100वां कैच है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *