आईआईटी-बी के व्याख्यान कक्ष में पहुंची आवारा गाय, जांच के लिए समिति गठित


सोशल मीडिया पर कथित रूप से आईआईटी, मुंबई की एक कक्षा में गाय के घुसने का वीडियो वायरल होने के बाद इस संस्थान के अधिकारियों ने मनुष्य-जानवर के बीच संघर्ष के मामले पर गौर करने के लिए एक समिति गठित की है।

इस वीडियो में एक गाय को कक्षा में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है।

आईआईटी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ परिसर में ‘मानव बनाम जानवर के बीच के संघर्ष’ के मामले को देखने के लिए निदेशक ने एक समिति गठित की है।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ समिति के सदस्य इस पर चर्चा कर रहे हैं और कोई भी कदम उठाने से पहले ये सदस्य बीएमसी, एनजीओ और पशु विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करेंगे।’’

प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित वीडियो आईआईटी परिसर की ही है, इसकी वह पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

कैंपस के छात्र इन आवारा पशुओं से परेशान रहते हैं। 11 जुलाई को केरल के एक छात्र पर आईआईटी में प्रवेश करने के दौरान सांड़ों ने हमला कर दिया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *