आंद्रे रसल ने IPL से पहले मचाया कोहराम, 244 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, छक्के-चौकों की कर डाली बरसात

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus vs Wi) के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला पर्थ में खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बैटर आंद्रे रसल के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली. रसल ने वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में 244 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके. रसल के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 221 रन का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

आंद्रे रसल (Andre Russell) इस मुकाबले में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. रसल ने आते ही छक्के-चौंकों की बरसात करनी शुरू की. रसल ने सिर्फ 29 गेंदों में ही 71 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 245 के आस पास का रहा था. रसल ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और 4 चौके मारे. आईपीएल से पहले रसल का ऐसा फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मेगा टी20 लीग में फायदेमंद साबित होगा.

इससे पहले आंद्रे रसल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में 16 गेंदों में 37 रन की पारी खेली थी. वहीं, पहले टी20 में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वह सिर्फ 2 गेंदों में 1 रन बना सके थे. ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जाम्पा ने उन्हें आउट कर दिया था. रसल ने अब तक 75 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 21 के औसत से 955 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 से भी ज्यादा का रहा है. वहीं, उच्चतम स्कोर 71 का रहा है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *