अश्विन संग गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन से होगी 30 को टक्कर, अंग्रेजों के पहुंचने का इंतजार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की नजर अब अपनी मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर है. खास बात यह है कि टीम इंडिया (Team India) के साथ आर अश्विन भी गुवाहाटी पहुंचे हैं. अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. अक्षर पटेल के चोटिल होने से अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.

टीम इंडिया युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubam Gill) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी टीम से जुड़ गए हैं. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले 2 वॉर्मअप मैच खेलेगी. टीम इंडिया अपना पहला वॉर्मअप मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 30 अक्टूबर को खेलेगी. इंग्लैंड से भिड़ने के लिए भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है. इसके वह तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होगी जहां रोहित एंड कंपनी अपना ऑखिरी वॉर्मअप मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. भारत और नीदरलैंड्स के बीच दूसरा वॉर्मअप मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *