अर्धशतक को शतक में बदलने के लिए रूट ने ली थी पोंटिंग से सलाह


विश्व कप विजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य जो रूट टेस्ट में अपने अर्धशतक को शतक में बदलने के लिए आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग से सलाह ले चुके हैं. रूट ने पोंटिंग से यह सलाह बिग बैश लीग (बीबीएल) के 2018-19 सीजन के दौरान सिडनी थंडर्स से खेलने के दौरान ली थी.

पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डाट एयू से कहा, “रूट ने मुझे कहा था कि मैं अपने खेल में सुधार करने लिए आपसे बात करना चाहता हूं. “उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये (कन्वर्जन रेट) 100 प्रतिशत उनकी मानसिक रुकावट है, जिससे वह आसानी से पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं. वह जितना ज्यादा इस चीज के बारे में सोचेंगे उतना ही अपना मानसिक संतुलन बिगाड़ लेंगे.”

भारतीय कप्तान विराट कोहली, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अगर रूट की तुलना की जाए तो रूट का कनवर्जन रेट सबसे कम हैं. पोंटिंग ने आगे कहा, “मुझे विश्वास है कि जब भी रूट 50 रन बनाएंगे इसके बाद आगे के 50 रन पूरे कर पाना उनके लिए उतना ही मुश्किल काम होगा. ” इंग्लैंड को अब आस्ट्रेलिया के साथ एक अगस्त से एशेज सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *