
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के सांसदों की बैठक बुलाई है. बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की रणनीति पर चर्चा होगी. बैठक में दिल्ली बीजेपी के दूसरे पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी थी. पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता चुनावी रण में उतरे थे. पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि वह दिल्ली में जबरदस्त जीत दर्ज करेंगे लेकिन एग्जिट पोल्स के आंकड़े पार्टी के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि अमित शाह इसी विषय पर चर्चा के लिए दिल्ली बीजेपी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के जरिए आप सभी मीडिया हाउसेज के एग्जिट पोल एक साथ देख सकते हैं. पोल ऑफ एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 56 सीटों पर जीत मिल सकती है, तो वहीं बीजेपी के खाते में 14 सीटें आने की संभावना है. इसके अलावा कांग्रेस की झोली में एक भी सीट आना मुश्किल नजर आ रहा है. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 44 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 47 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 23 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी 52-64 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 6-16 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है तो वहीं कांग्रेस को भी 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
इससे पहले शनिवार शाम दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई. चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में करीब 57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.