केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे. यह रोड शो जयपुर शहर के परकोटे में होगा. शाह का एक घंटे का यह रोड शो शाम को 6.30 बजे से शुरू होकर 7.30 तक चलेगा. शाह के रोड शो को देखते हुए पुलिस प्रशासन का अमला हाई अलर्ट मोड पर आया हुआ है. रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. यातायात व्यवस्था को डाइवर्ट किया गया है. रोड शो सांगानेरी गेट से छोटी चौपड़ तक निकाला जाएगा.
जानकारी के अनुसार शाह शाम 6.15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से वे सीधे रोड शो स्थल पर जाएंगे. रोड शो शाम को 6.30 बजे सांगानेरी गेट से शुरू होगा. यह 7.30 बजे छोटी चौपड़ पहुंच कर समाप्त होगा. उसके बाद शाह 7.50 बजे होटल ललित पहुंचेंगे. वहां वे वरिष्ठ नेताओं से पूरे प्रदेश के चुनावी हालात की जानकारी लेंगे. शाह आज रात्रि विश्राम भी जयपुर में ही करेंगे. शाह के रोड शो को देखते हुए परकोटे में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
रोड पर 41 जगहों पर पुष्प वर्षा की जाएगी
इस रोड शो के जरिए बीजेपी जयपुर में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. रोड शो को देखते हुए पूरे परकोटे को भगवामय कर दिया गया है. यह रोड शो 1.6 किलोमीटर लंबा होगा. यह सांगानेरी गेट से शुरू होकर हनुमान मंदिर से बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेगा. इस दौरान रोड शो पर 41 जगहों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. रोड शो के दौरान परकोटे में ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी.
75 हजार भगवा रंग के गुब्बारों की बंदरवार लगाई गई है
इसमें जयपुर शहर आठों विधानसभाओं के 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. रोड शो के दौरान सांगानेरी गेट, एलएमबी, मनिहारी गेट, पुरोहित जी का कटला, त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ पर शाह का जोरदार स्वागत किया जाएगा. रोड शो के मार्ग में 75 हजार भगवा रंग के गुब्बारों की बंदरवार लगाई गई है. इस रोड शो में महिला मोर्चा पार्टी ध्वज की वेशभूषा में नजर आएगी. शहर के नामी बैंड स्वर लहरियां बिखेरेंगे. रोड शो में राजस्थान के परंपरागत लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां भी होंगी.
रोड शो के रूट पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दोपहर 3 बजे के बाद से रोड शो के रूट पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी. परकोटे में रोड शो के रूट पर वाहनों की ‘नो पार्किंग’ रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे जाम से बचने के लिए समानांतर मार्ग का उपयोग करें. वाहन चालक आज परकोटे के प्रमुख रास्तों से गुजरने से बचें. सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल कर रोड शो की सुरक्षा व्यवस्था देख ली है. रूट का पुलिस के आला अफसरों ने भी जायजा लिया है.