मेगास्टार अमिताभ बच्चन मेट्रो कंस्ट्रक्शन का समर्थन करने के लिए विवादों में घिर गए हैं. जहां एक तरफ लोग रेल की नई पटरियों को बिछाने के लिए आरे जंगल में पेड़ों को काटने का विरोध कर रहे हैं, वहीं मुंबई में मेट्रो कंस्ट्रक्शन के समर्थन में अपनी बात रखने पर बच्चन की आलोचना हो रही है.
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया,
‘सम्माननीय सीनियर बच्चन सर, हम #सेवआरे के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ताओं के रूप में जानना चाहते हैं कि क्या आप आरे में #मेट्रोकारशेड का समर्थन करते हैं? जब एक विकल्प है तो फिर 2700 बड़े-बड़े पेड़ों की हत्या क्यों? प्रकृति की कीमत पर विकास मानव जाति के लिए खतरनाक है.’
दरअसल, पंडित का ये जवाब अमिताभ के उस ट्वीट के बाद आया जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मेरे एक दोस्त को मेडिकल एमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाने का फैसला लिया. वापस आया तो वो मेट्रो से काफी प्रभावित दिखा और कहा कि यातायात करने का यह एक तेज, सुविधाजनक और कुशल साधन है. प्रदूषण का समाधान, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, क्या आपने ऐसा किया है?’
इस बात के लिए आरे जंगल के समर्थकों ने 17 अगस्त को अमिताभ बच्चन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.