दिल्ली में शिक्षा मॉडल को बेहद लोकप्रिय बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी पंजाब में भी बड़ा काम करने जा रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज राज्य के शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ी पहल करते हुए 1600 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल शिक्षा का कायाकल्प करने की घोषणा की है.
पंजाब में शिक्षा क्रांति रैली के दौरान जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 7000 से अधिक स्कूलों की चारदीवारी करने के लिए 358 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि स्कूलों में बैंचों और अन्य फर्नीचर पर 25 करोड़ रुपए, वॉशरूमों पर 60 करोड़ रुपए खर्च किये जा रहे हैं. इसी तरह 10,000 नये क्लास रूम बनाने के लिए 800 करोड़ रुपए ख़र्च किये जा रहे हैं, जिनका काम चल रहा है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि हर एक स्कूल को कैंपस मैनेजर मुहैया करवाया जा रहा है और हर एक सरकारी सेकेंडरी स्कूल को दो-दो सुरक्षा गार्ड दिए जा रहे हैं.
सरकारी स्कूलों में फ्री वाई-फाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों खास तौर पर लड़कियों की यातायात की सुविधा के लिए स्कूलों में बस सेवा शुरू की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि पंजाब पहला राज्य होगा जहां हर एक सरकारी स्कूल में वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा होगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि छह महीनों के अंदर राज्य के सभी स्कूल इन्टरनेट की सुविधाओं से लैस होंगे.
सीएम मान ने आगे कहा कि बहुत जल्द राज्य भर के सरकारी स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कोर्स शुरू किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक लाख विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण दिया जायेगा. भगवंत सिंह मान ने कहा कि 10,000 अध्यापकों को भी एआई कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले पंजाब को हरित और श्वेत क्रांति के लिए जाना जाता था लेकिन अब रज्य को शिक्षा क्रांति के लिए भी जाना जायेगा.