शाहरुख खान को बीते दिन ही अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उन्हें डीहाइड्रेशन की दिकक्त के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से उनके फैंस काफी टेंशन में थे. इसी बीच अब अभिनेता की सेहत को लेकर अपडेट आया है. हाल ही में शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने बताया कि किंग खान की हालत ठीक है. शाहरुख के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट को साझा करते हुए उनकी मैनेजर पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मिस्टर खान के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों के लिए वो अब बेहतर फील कर रहे हैं. आपके प्यार, प्रार्थनाओं और चिंता के लिए धन्यवाद और आगे हाथ जोड़ने वाला इमोजी दिया.
बता दें कि शाहरुख को गुजरात के 45 डिग्री तापमान में डिहाइड्रेशन के कारण बुधवार, 22 मई को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभिनेता 21 मई को केकेआर और एसआरएच के बीच प्ले-ऑफ मैच के लिए अहमदाबाद में थे. देर रात अपनी टीम के साथ पहुंचने पर शाहरुख का अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल में भव्य स्वागत किया गया. सुबह हालत बिगड़ने के बाद अभिनेता को दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें पर्याप्त आराम करने की सलाह दी है. 22 मई को ही SRK की पत्नी गौरी खान, बिजनेसमैन जय मेहता और अभिनेता जूही चावला ने अभिनेता का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया था.