अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों की वापसी शुरू


तालिबान के साथ हुए शांति समझौते के प्रावधान के तहत अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी शुरू हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में 19 साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए तालिबान के साथ हुए समझौते के तहत अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी शुरू हो गई है।

अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल सोनी लेगेट ने एक बयान में कहा, “135 दिनों के अंदर अमेरिकी फौजियों की संख्या 13 हजार से घटाकर 8600 करने के समझौते के अनुपालन में अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू हो गई है।”

अगर तालिबान द्वारा समझौते की शर्तो का पालन होता है तो सभी अमेरिकी फौजी 14 महीने के अंदर अफगानिस्तान से वापस स्वदेश चले जाएंगे। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि सैनिकों की वापसी ‘समझौते की शर्तो से बंधी’ हुई है। इन पर पालन होने की स्थिति में ही सैनिक पूरी तरह से वापस लौटेंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *