भारतीय क्रिकेटर्स को दुनिया में स्पिन को अच्छी तरह से खेलने के लिए जाना जाता है. लेकिन कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार को गजब हो गया. विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे सूरमा श्रीलंका के एक अनजान स्पिनर की जाल में आसानी से फंसते चले गए. आखिरी इस स्पिनर ने कौन सी ‘मिस्ट्री’ गेंद फेंकी जिसपर वर्ल्ड क्लास बैटर गच्चा खा गए? कौन है ये गेंदबाज जिसकी चौतरफा चर्चा हो रही है? आइए जानते हैं.
श्रीलंका के इस 20 वर्षीय स्पिनर का नाम दुनिथ वेलालागे (Dunith Wellalage) है. वेलालागे ने एशिया कप (Asia Cup) सुपर फोर के चौथे मैच में भारत के खिलाफ अपनी स्पिन से कहर बरपा दिया. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने उन्हें भारतीय पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया. वेलालागे ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई. गिल 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए.
दुनिथ वेलालागे ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान दासुन शनाका के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ा झटका दिया. कोहली महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान रोहित शर्मा को वेलालागे ने अपनी मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड कर दिया. रोहित अर्धशतक बनाकर आउट हुए.
भारतीय पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर वेलालागे ने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे केएल राहुल को अपना शिकार बनाया. उन्होंने राहुल को 39 रन के निजी स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच किया. विकेटकीपर ईशान किशन के रूप में वेलालागे ने अपना चौथा शिकार किया जबकि हार्दिक पंड्या को कुसाल मेंडिस के हाथों कैच कराकर 5 विकेट हॉल अपने नाम किया.
दुनिथ वेलालागे ने पिछले साल वेस्टइंडीज में आयोजित अंडर 19 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले से धमाल मचाया था. उन्होंने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से 6 मैच में सर्वाधिक 17 विकेट अपने नाम किए थे.