अजित पवार ने रविवार दोपहर राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने शरद पवार की गठित पार्टी पर दावा ठोंकते हुए कहा, ‘हम एनसीपी हैं और हम महाराष्ट्र में सारे चुनाव एनसीपी के चुनाव चिह्न पर ही लड़ेंगे.’ वहीं NCP प्रमुख शरद पवार ने रविवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ‘मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली है. इससे यह स्पष्ट है कि सभी आरोप मुक्त हो गए हैं. मैं उनका (पीएम मोदी) आभारी हूं.’
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘मेरे कुछ सहयोगियों ने अलग रुख अपनाया है. मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे, लेकिन उससे पहले बैठक में कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है.’
शरद पवार ने इससे साथ ही कहा, ‘इससे पहले भी बहुत महत्वपूर्ण घटनाक्रम राजनीति में हुए है. आने वालों दिनों में सच्चाई सामने आ जाएगी. मेरी लिए ये नई बात नहीं है इससे पहले भी कुछ साथी हमसे अलग हुए थे. मेरे साथ ऐसा पहले भी हो चुका है. ये मेरे लिए नया नहीं है. जो पहले पार्टी से अलग हुए वो चुनाव हारे हैं. आज का दिन खत्म हुआ आगे एक नई शुरुआत होने वाली है. फिर से पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा. मुझ पर अभी भी प्रदेश के युवाओ का भरोषा है उसके साथ आगे बढ़ता रहूंगा.’
अजित पवार के साथ ही आज महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, ‘वे (विपक्ष) कह रहे हैं कि हम यहां हैं क्योंकि हमारे खिलाफ मामले हैं और हम दबाव में हैं. हममें से ज्यादातर के खिलाफ या तो अब कोई मामला नहीं है या जांच चल रही है. कोर्ट ने कोई सुनवाई नहीं की है. हमारे खिलाफ कोई भी कठोर कदम नहीं उठाया गया, क्योंकि हमारे खिलाफ कुछ भी ठोस नहीं है. इसलिए यह कहना कि हम इसलिए शामिल हुए क्योंकि हम दबाव में थे, सही नहीं है.’