बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के फैंस इन दिनों उनकी अगली फिल्म ‘मैदान’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अब फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों की धड़कने बढ़ाने के लिए सामने आ चुका है. फिल्म में अजय देवगन का दमदार अवतार नजर आ रहा है. ट्रेलर पर अजय के फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. कुछ समय पहले ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया था.
खुद अजय देवगन ने ट्रेलर से पहले फैंस को फिल्म की झलक दिखाई थी. मेकर्स ने पहले ही टीजर जारी कर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था, अब फिल्म के ट्रेलर ने तो दर्शकों को दिल ही जीत लिया है. फिल्म ‘मैदान’ का धमाकेदार ट्रेलर में अजय फुटबॉल कोच के रूप में काफी जच रहे हैं. फुटबॉल के शानदार फेज को दिखाती इस फिल्म के ट्रेलर में खेल मैदान के कुछ रोमांचक झलकियां दिखाई गई है.
ट्रेलर में क्या है खास?
बात अगर सामने आए ट्रेलर की करें तो ये दिल को झकझोर देने वाला है. इसमें इंडिया की पहचान को बयां किया गया है, जो ‘मैदान’ में फुटबॉल प्लेयर द्वारा लड़ी जा रही जंग के जरिए दर्शयाा गया है. फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग हर बार की तरह इस बार भी आपका दिल जीत लेगी. पहले आ चुके पोस्टर और टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट वैसे ही बढ़ा रखी थी, अब फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को दीवाना बना दिया है. ‘मैदान’ में अजय देवगन का लुक भी आपका दिल जीतने के लिए काफी है.
दिल जीत लेगा अजय देवगन का अंदाज
अजय देवगन का अपनी हर फिल्म की तरह इस फिल्म में फैंस को अनोखा अंदाज देखने को मिलने वाला है. ‘मैदान’ में अजय देवनग भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं. अब तक सामने आए अजय देवगन के लुकी की भी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. सामने आए ट्रेलर में भी अजय देवगन फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि और गजराज राव जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.